Palia Kalan: पलिया में बिजली संकट गहराया: व्यापारियों का फूटा गुस्सा, विद्युत विभाग को दी चेतावनी

Palia: भीषण गर्मी में बार-बार हो रही बिजली कटौती से व्यापारी और आमजन परेशान, विभाग के खिलाफ हो सकता है अनिश्चितकालीन बंद

Palia News : लखीमपुर खीरी जिले की पलिया तहसील के लोग इन दिनों बिजली संकट से त्रस्त हैं। तराई क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी ने जनजीवन को पहले ही अस्त-व्यस्त कर रखा है, और ऊपर से विद्युत विभाग की अनियमित आपूर्ति ने लोगों का सब्र तोड़ दिया है।

नगर में बार-बार हो रही बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों और आम नागरिकों का आक्रोश शुक्रवार को सड़कों पर फूट पड़ा। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी पलिया हाइडल स्थित SDO कार्यालय पहुँचे और विभागीय अधिकारियों से खुलकर बातचीत की।

Palia

व्यापारियों की प्रमुख माँगें:

  • नियमित और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
  • उपभोक्ताओं के फोन कॉल्स का जवाब दिया जाए
  • बार-बार की कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए
  • समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए

गौरव गुप्ता और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीओ और जेई को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो पूरे पलिया नगर में अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर, विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

विभाग की प्रतिक्रिया:

एसडीओ पलिया ने मौके पर मौजूद जेई को निर्देशित किया कि बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे से उपभोक्ताओं की शिकायतों को अनदेखा नहीं किया जाएगा और हर कॉल का उत्तर देकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:

गौरव गुप्ता (नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष), देवेंद्र अरोड़ा (उपाध्यक्ष), रमेश बाजपेयी, फिरोज़ खान, रघुनाथ राठौर, अब्बास अली, ओवेश खान, गौरव अग्रवाल (युवा नगर अध्यक्ष), राजकुमार श्रीवास्तव, मनीष अरोड़ा, आदित्य मौर्य, राहुल गुप्ता, हर्षित, सत्यम, आकाश गुप्ता समेत अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर :

इस समाचार में उल्लिखित जानकारी स्थानीय नागरिकों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई सूचना पर आधारित है। हमारा उद्देश्य केवल जन-सरोकार से जुड़ी घटनाओं को सामने लाना है। यदि किसी व्यक्ति, संस्था या विभाग को इस समाचार से आपत्ति हो, तो वे औपचारिक सूचना के माध्यम से अपना पक्ष हम तक पहुँचा सकते हैं। उचित तथ्यों के मिलने पर हम समाचार को अद्यतन करने के लिए बाध्य होंगे।

Exit mobile version