Raid 2 OTT release : अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म Raid 2 के सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब इसके OTT रिलीज़ होने की खबर सामने आयी है फिल्म के निर्माताओं की तरफ से बुधवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है साथ ही दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने भी पोस्टर के साथ अपने प्लेटफॉर्म पैर इसके रिलीज़ की जानकारी साझा की है और अपने कैप्शन में लिखा है “The transfer is confirmed. IRS Amay Patnaik ke raid ke liye taiyaar hai?”
Raid 2 OTT release – क्या है खास RAID 2 की कहानी में?
Raid 2 OTT release – March 2018 में आयी अजय देवगन की फिल्म Raid जो की काफी हिट हुई उस फिल्म में दिखाया गया के एक ईमानदार इन्कमटैक्स अफसर जिसका नाम अमिय पटनायक है (अजय देवगन) कैसे साजिश और भ्रष्टाचार के जाल में फंसे भ्रष्ट नेताओं से लड़ते हैं।
इस बार Amay का सामना राजस्थान के Bhoj शहर में होता है, जहाँ विधायक Dadabhai (Riteish Deshmukh) के भ्रष्टाचार की सारी गुत्थियाँ खुलती हैं।
फिल्म तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब अमय की मुलाकात दादा भाई से होती है, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है – जो एक स्थानीय राजनेता है। लेकिन अमय को शक हो जाता है और वह उसके घर और दफ्तरों पर छापा मारने का फैसला करता है।
बॉक्स ऑफिस पर अजय की रेड
अजय देवगन , रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे दमदार किरदारों ने अपना जबरदस्त किरदार निभाया है फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 225.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है और यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पैर इसकी जबरदस्त कमाई के बाद अब यह फिल्म 26 जून 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है बॉक्स ऑफिस पर इसके शानदार प्रदर्शन के बाद Raid 2 OTT release ने दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

Netflix पर क्यों देखनी चाहिए ‘Raid 2’?
अन्य देवगन की most awaited film Raid 2 OTT release प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हो रही है OTT प्लेटफॉर्म पैर दर्शक अब इस फिल्म का मज़ा अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं, Raid 2 में भी अजय देवगन फिर से एक बार उसी गंभीर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं जिसने की पहली फिल्म में करोडो लोगो का दिल जीता था इस फिल्म में जहा अजय देवगन एक क़ानून का पालन करने वाले एक सख्त अफसर हैं वही रितेश देशमुख इस बार दादा भाई एक धूर्त , राजीतिक और एक ताकतवर विरोधी बनकर सामने आये हैं उनका किरदार फिल्म में एक अलग जलवा बिखेर देता है और दर्शको को बांधे रखता है।
Raid 2 का मूल आधार
Raid 2 का मूल आधार वास्तविक घटनाओ से प्रेरित है जिस से कहानी को और भी प्रमाणिकता मिलती है ये सिर्फ एक Raid 2 OTT release फिल्म ही नहीं है बल्कि आज भी हमारे सरकारी तंत्र में ऐसे कई किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं इस फिल्म के माध्यम से Raid 2 की पूरी टीम ने इसे बहुत ही अच्छी तरह से दर्शाया है।
अब आपको टिकट बुकिंग या लाइन में लगने की जरूरत नहीं — बस Netflix खोलिए और देश की सबसे बड़ी इन्कम टैक्स रेड का रोमांच घर पर महसूस कीजिए।
Raid 2 OTT release में फिल्म को HD क्वालिटी और डॉल्बी ऑडियो में स्ट्रीम किया जा सकता है।
अगर आप फिल्म के और रिव्यू, रेटिंग और दर्शकों की राय जानना चाहते हैं, तो ‘Raid 2’ का IMDb पेज जरूर देखें।
👉 यहाँ क्लिक करें: Raid 2 IMDb पर
अगर ‘Raid 2’ देखकर आपका मन और कहानियों का हो रहा है, तो Panchayat Season 4 ज़रूर देखें — Amazon Prime पर उपलब्ध इस सीरीज़ में हास्य, राजनीति और भावनाओं की बेहतरीन झलक मिलेगी।