Friday, July 11, 2025

Latest Posts

Operation Sindoor 6-7 May: भारत का जबरदस्त प्रहार, जिसने पाकिस्तान को कर दिया हैरान

Operation Sindoor – 6-7 मई कि वो रात जब भारतीय सेना ने अपने सौर्य का वो प्रदर्शन किया कि दुश्मन के पसीने छूट गए। जैसा कि हम जानते हैं के दुश्मन देश पाकिस्तान ने 22 अप्रेल 2025 को कश्मीर स्तिथ पहलगाम में एक आतंकवादी घटना को अंजाम दिया था जिसमे हमारे देश के 26 पर्यटकों कि जान गई उन आतंकवादियों ने इस घटना को इतनी बर्बरता के साथ अंजाम दिया कि जिसने भी वो मंजर देखा या सुना उसकी रूह कांप उठी ।प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक उन्होंने एक धर्म विशेष के लोगो को निशाना बनाया वो भी उनका धर्म पूछ कर बीबी के सामने उनके पति कि हत्या कर दी गयी बच्चो के सामने उनके पिता को गोली मार दी गयी।

सिंधु जल संधि को निलंबित करना:

भारत सरकार ने 23 अप्रैल 2025 को सिंधु जल समझौते को किया निरस्त और भारत कि तरफ से पाकिस्तान को जाने वाला 80 प्रतिशत पानी रोक दिया इस से पाकिस्तान में पानी कि कमी होने लगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने भारत को इस सिंधु जल समझौते को निलंबित करने को ले कर कई गीदड़ धमकिया दी पर भारत ने ज़ीरो टॉलरेंस कि नीति को अपनाते हुए पाकिस्तान कि एक नहीं चलने दी पर पाकिस्तान को क्या खबर थी कि असली खेल तो आगे होने वाला है, जब सभी ने सोचा के शायद यही पाकिस्तान कि सजा है पर प्रधानमंत्री जी ने तो कुछ और ही प्लान बनाया था आइये आगे जानते हैं क्या हुआ 6-7 मई कि रत को जिसने पुरे पाकिस्तान कि नींद उड़ा दी ।

Operation Sindoor

Operation Sindoor भारतीय सेना का प्रहार: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को मिला करारा सबक

इस घटना क बाद पूरा देश हमारे प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्रमोदी जी से इन इन आतंकवादियों को जहन्नुम का रास्ता दिखने कि गुहार लगा रहा था और हमारे उन 26 निर्दोष भारत वासिओ के खून का बदला चाहता था तभी ६- ७ मई कि रात हमारी सेना ने वो कर दिया जिसका सबको इंतज़ार था हमारी सेना ने POK के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया और पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी तबाह किया भारत सरकार ने इस ऑपरेशन का नाम रखा Operation Sindoor.

Operation Sindoor

इमेज – AI द्वारा जनरेटेड

Operation Sindoor : हमारी सेना की इस कार्यवाही से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया हमारी सेना ने उनके 100 आतंकवादियों को मार गिराया 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए इस कार्यवाही में राफेल ब्रह्मोस और S-400(air defence system) का इस्तेमाल हुआ।Operation Sindoor के तहत ये भारत कि आतंकवाद के खिलाफ ये बहुत ही सटीक कार्यवाही थी जिसने पाकिस्तान के अंदर हाहाकार मचा दिया।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.