आखिर क्यों हैं लोग मारुती कि पॉपुलर गाडी Grand Vitar पे फ़िदा आइये जानते हैं मारुती कि इस कार ने भारतीय बाजार में इतिहास रच दिया है इसने ३ साल से भी काम समय में ३ लाख यूनिट को बेचकर ये इतिहास बनाया है Grand Vitar मारुती कि सबसे ज़्यादा खरीदी जाने वाली कारो में से एक है और इसका कारन इसकी आकर्षक डिज़ाइन इंटीरियर और इसका ड्राइविंग परफॉरमेंस है । ये मारुती सुजुकी की मिड साइज SUV है ये गाडी कई वैरिएंट्स में आती ही जिसमे कि पेट्रोल , आटोमेटिक , माइल्ड हाइब्रिड और फुल हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं इसके सारे वैरिएंट्स कस्टमर्स को काफी पसंद हैं ।
Grand Vitara : डिज़ाइन और इंटीरियर
मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को काफी आकर्षक बनाया है और इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा है ।इसका साइज 4,345 mm लंबी 1,795 mm चौड़ी 1,645 mm ऊँची; बूट स्पेस 355–373 लीटर है ।एलईडी हेडलैम्प्स डुअल‑टोन पेंट क्रोम ट्रिम्स रूफ रेल्स और 17″ अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है जो कि इसे और आकर्षक बनाते हैं इसका सीट कम्फर्ट भी काफी अच्छा बनाया गया है जो कि लॉन्ग राइड में लोगो को काफी आराम देता है ।

इमेज – मारुती सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट से
Grand Vitara : फीचर्स लिस्ट
- इसमे पैनोरमिक सनरूफ, हेड‑अप डिस्प्ले , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिग्स्प्ले का भी भी ऑप्शन मिलता है।
- इसमे 9″ SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन with वॉयरलैस Android Auto/Apple CarPlay के साथ आता है
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर सनशेड्स, डिजिटल एयर क्वालिटी इंडिकेटर, डैशबोर्ड एम्बिएंट लाइटिंग, 10–15W वायरलेस चार्जर भी मिलता है।
- Grand Vitara मे क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, की‑लेस एंट्री, स्टियरिंग‑माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटो‑डिमिंग IRVM का भी भी ऑप्शन मिलता है।